Advertisement
धानला गांव में शोक वातावरण
मौदा
धानला गांव के सरपंच तथा मौदा तालुका भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्याम सावरकर का मंगलवार को सुबह 9 बजे बीमारी की वजह से नागपुर के मिड्स रूग्णालय में निधन हो गया. वह 38 वर्ष के थे. उनको 2 बेटे, पत्नी, माँ, भाई ऐसा उनका परिवार है. उनकी अचानक मृत्यु से धानला गांव में शोक वातावरण है.
श्याम सावरकर यह पूर्व.जी.प. कृषीसभापती टेकचंदराव सावरकर के छोटे भाई थे. गत अनेक वर्ष से वह राजनीति में थे. फिलहाल वह धानला गांव के सरपंच थे. उनके कार्यकाल में धानला गांव में अनेक विकासकाम किये गए. धानला में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में परिसर तथा गांव के नागरिक उपस्थित थे.
Advertisement