उमरखेड़
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश काले को भाजपा विमुक्त-भटक्या जमाति का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति जिलाध्यक्ष राजेंद्रडांगे ने की है. श्री काले 1995 से ही भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. नियुक्ति के बाद काले ने कहा कि वरिष्ठों के मार्गदर्शन में वे संगठनात्मक कार्यों को पहले से भी अधिक निष्ठा और मेहनत से करेंगे. उन्होंने अपनी नियुक्ति का श्रेय पूर्व विधायक उत्तमराव इंगले और जिलाध्यक्ष डांगे को दिया है.
Published On :
Thu, Jul 31st, 2014
By Nagpur Today
उमरखेड़ : काले भाजपा विमुक्त-भटक्या जमाति के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त
Advertisement