Published On : Tue, May 6th, 2014

मूल : प्रगतिशील किसान नारायण पाटिल चूधरी का निधन

Advertisement


मूल

Narayan Patil Chudhari 2
शिक्षण प्रसारक मंडल मूल के ट्रस्टी तथा मूल तालुका के ग्राम नवेगांव भुजला के प्रगतिशील किसान और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता नारायण पाटिल चूधरी का आज सुबह 5 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 83 वर्ष के थे. वैनगंगा नदी के तट पर दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वे अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे, बेटी, पोते-नाती सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.

इस अवसर पर राकांपा के वरिष्ठ नेता वामनराव झाड़े की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में जि. प. सदस्य विनोद अहिरकर, प्राचार्य डॉ. अ. ह. वानखेड़े, प्राचार्य गजानन नागापुरे, नत्थू पा. आरेकर सहित अनेक लोगों ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त क़ी. सभा का संचालन गुरुदास चौधरी ने किया.

कर्मवीर महाविद्यालय मूल में भी श्रद्धांजली अर्पित
कर्मवीर महाविद्यालय मूल में प्राचार्य डॉ. अ. ह. वानखेड़े की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में नारायण पाटिल चूधरी को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई. सभा में विद्यार्थी, प्राध्यापक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.