Advertisement
मूल
मूल तालुका स्थित आनंद विद्यालय बेंबाल के कक्षा 5 वीं के छात्र मनोज दलपतशाह मडावी का नवोदय विद्यालय तलोधी (बालापुर) के लिए चयन हुआ है. इस सुयश पर मनोज का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. आनंद विद्यालय के मुख्याध्यापक ने बताया कि विद्यालय के अब तक 10 विद्यार्थी नवोदय के लिए चुने जा चुके हैं. मनोज की अपनी सफलता का श्रेय मुख्याध्यापक, पर्यवेक्षक, श्क्षिक और माता-पिता को दिया है.