Advertisement
काटोल
स्थानीय देशमुख ले-आउट निवासी श्रीमती आशाताई सुधाकर कडु (54) की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मृत्यु हो जाने की घटना 21 जुलाई की सुबह 10 बजे के करीब घटी.
उल्लेखनीय है कि आज सुबह आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस डाउन लाइन पर दिल्ली जा रही थी तब यह घटना घटी. इस घटना की जानकारी स्थानीय स्टेशन उपप्रबंधक मध्य रेल्वे के कर्मचारी विजय सांडे ने पुलिस स्टेशन में दी. घटना की जांच कर इसे आकस्मिक मृत्यु का मामला मानकर धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Representational pic