मूल
मूल के सक्रिय कार्यकर्ता संजय दामोदर चेपुरवार को रिपब्लिकन पार्टी (खोरिपा) के मूल शहर का अध्यक्ष चुना गया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष रामटेके ने यह घोषणा की. संजय चेपुरवार के चयन पर रविंद्र जांभुलकर, दिलीप रामटेके, खुशाल भोपये, वासुदेव उमरगुंडावार, मनोज नागरकर, विनोद कामडे, महासचिव प्राचार्य सत्यपाल कातकर, रेखा धमके, शालिनी बुटे, नम्रता बुटे, कौसर खान सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
Published On :
Tue, Jul 22nd, 2014
By Nagpur Today
मूल : संजय चेपुरवार बने खोरिपा के मूल शहर अध्यक्ष
Advertisement