Published On : Mon, May 12th, 2014

मूल : एक साल से अधूरा पड़ा है सड़क के डांबरीकरण का काम

Advertisement


मूल

पंचायत समिति मूल के अंतर्गत आने वाली हलदी – दहेगांव सड़क के डांबरीकरण का काम एक साल पहले शुरू किया गया था, मगर अब तक पूरा नहीं हो पाया है. मूल पंचायत समिति की सदस्य संगीता पेंदाम ने इस पूरे मामले की जांच कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कार्यकारी अभियंता से की है.

कार्यकारी अभियंता को सौंपे एक ज्ञापन में सुश्री पेंदाम ने कहा है कि इस रास्ते की पूरी गिट्टी उखड़ चुकी है और सड़क गिट्टीखदान के रूप में तब्दील हो चुकी है. उन्होंने इस निर्माणकार्य में जि.प. निर्माणकार्य उपविभाग के अभियंता और संबंधित ठेकेदार के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि हलदी – दहेगांव सड़क के डांबरीकरण के संबंध में पंचायत समिति की मासिक बैठक में बार-बार पूछा गया, लेकिन संबंधित अधिकारी टालमटोल करनेवाले जवाब देते हैं. निकृष्ट काम की जानकारी पदाधिकारियों को देने में टालमटोल करने, उनकी अवमानना करने, अपूर्ण काम के बावजूद बिल मंजूर करने और सरकारी निधि के दुरुपयोग का आरोप भी सुश्री पेंदाम ने संबंधित अधिकारियों पर लगाया है.

File Pic

File Pic