Published On : Mon, May 12th, 2014

लाखनी : मिट्टी का टिला ढहने से मज़दूर की मौत

Advertisement


लाखनी

नगरिकों में ठेकेदार के खिलाफ रोष

पुल के निर्माणकार्य के दौरान मिट्टी का टिला ढह जाने के कारण उसके निचे दबकर एक मजदुर कि मौत हो गई और एक मजदुर जख्मी हो गया है. सिपेवाडा का रहवासी मनोहर धुर्वे (32) मृतक का नाम है वही मोहन शेंडे गंभीर जख्मि बताया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक लाखनी तालूका के सिपेवाडा गांव के पास पुल का निर्माणकार्य शुरु है. इस पुल के निर्माणकार्य का ठेका चकोले नाम के ठेकेदार को दिया गया है. पुल के पायों के लिए जेसिबी से गड्ढा खोदा गया था और उस मिट्टी को बगल में जमा किया गया था. गड्ढे में लोहा बांधने का काम मजदुर मनोहर धुर्वे कर रहा था. अचानक जमा कि गई मिट्टी खिसक जाने से मनोहर धुर्वे और मोहन शेंडे उसके निचे दब गए. उन्हें तुरंत जेसिबी कि मदत से निकाला गया और दोनो को लाखनी के ग्रामिंण रूग्णालय में भर्ती किया गया जहां मोहन शेंडे की हालत गंभीर होने के कारण उसे भंडारा भेजा गया वहीं मनोहर धुर्वे की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. मजदुरो के परिजनो का आरोप है कि ठेकेदार ने सुरक्षा के कोई ईंतजाम नहीं किए थें. ठेकेदार ने जब मजदुर के परिवार को आर्थीक मदत का आश्वसन दिया तब जाकर परिजन मृतक के शव विच्छेदन के लिए तैयार हुए.

File pic

File pic