Published On : Sat, Jul 19th, 2014

मंत्री मुलक ने नागपुर सुधार प्रन्यास के 18 मीटर रोड प्रस्तावित मार्ग की समस्या सुलझाई

Advertisement

 

mulak
नागपुर टुडे

पश्चिम नागपुर के मौजा बोरगॉव,काटोल रोड स्थित नागपुर सुधार प्रन्यास ने 18 मीटर रोड प्रस्तावित किया था.जिसके कारण 150 घरों को नुकसान होने वाला था. इसमें वेलकम को-ओपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी,अखिल विश्व भारती हाउसिंग सोसाइटी,नेताजी अपार्टमेंट हाउसिंग सोसाइटी,नेताजी को-ओपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के प्लाट धारकों का समावेश था. उक्त सभी प्रभावित प्लाट धारकों ने उपजी समस्या का निराकरण करने हेतु राज्य के ऊर्जा व वित्त राज्यमंत्री राजेंद्र मुलक से मुलाकात की थी.

Gold Rate
07 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,49,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मामले के गंभीरता को देखते हुए मंत्री मूलक ने नागपुर सुधार प्रन्यास में अधिकारियों समेत सभी प्रभावित भूखंडधारको की संयुक्त महत्वपूर्ण बैठक कर वेलकम को-ओपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी,अखिल विश्व भारती हाउसिंग सोसाइटी,नेताजी अपार्टमेंट हाउसिंग सोसाइटी,नेताजी को-ओपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी को नागपुर सुधर प्रन्यास द्वारा निर्मिति की जाने वाली 18 मीटर रोड से नुकसान नहीं देने का नासुप्र अधिकारियो से आश्वासन दिलवाया. नासुप्र अधिकारियों द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के कारण उपस्थित वेलकम को-ओपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी, अखिल विश्व भारती हाउसिंग सोसाइटी, नेताजी अपार्टमेंट हाउसिंग सोसाइटी, नेताजी को-ओपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के प्लाट धारकों ने मंत्री मूलक का स्वागत-सत्कार किया.

इस दौरान प्रभावितों के प्रतिनिधि पूर्व नगरसेवक हरीश ग्वालवंशी, प्रेम ग्वालवंशी, आनंदराव धारापाल, भीमराव मेश्राम, अभय वैरागड़े, घनश्याम मांगे, जे.एस. डांगे, नासुप्र सभापति प्रवीण दराडे, नासुप्र अधीक्षक अभियंता सुनील गुज्जलवार आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement