Advertisement
राष्ट्रीय वन पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण संरक्षण समिति का आरोप
भद्रावती (चंद्रपुर)
पिछले आठ दिनों से भद्रावती शहर को दूषित और गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है. राष्ट्रीय वन पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण संरक्षण समिति ने यह आरोप लगाते हुए साफ और शुद्ध पानी की आपूर्ति करने की मांग की है. समिति ने इस संबंध में मुख्याधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
फिलहाल बारिश के दिन होने के कारण शहर को जलापूर्ति करने वाले कोंढा जलाशय में बाढ़ आई हुई है. दूसरी ओर शहर में पानी को फ़िल्टर और साफ करने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बाढ़ का गंदा पानी भी पीने के पानी में मिल गया है. कोंढा से ही नलों से लोगों के घरों तक पानी पहुंचता है. ये पानी लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है. समिति ने शहर को साफ पानी की आपूर्ति करने की मांग की है.
File Pic