Published On : Wed, Sep 10th, 2014

भद्रावती : बल्लारशाह-वर्धा-नागपुर के बीच नई ट्रेन शुरू की जाए

Advertisement


चंद्रपुर जिले के रेल यात्रियों की मांग


भद्रावती (चंद्रपुर)

चंद्रपुर जिले के रेल यात्रियों ने बल्लारशाह से नागपुर के बीच वर्धा होते हुए एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने और इस ट्रेन का स्टॉपेज सभी प्रमुख शहरों में देने की मांग की है. कहा गया है कि इस ट्रेन के शुरू होने से इलाके के हजारों यात्रियों को काफी फायदा होगा.

फ़िलहाल नागपुर जाने के लिए केवल एक गाड़ी काजीपेठ-नागपुर पैसेंजर ही उपलब्ध है. ये गाड़ी बल्लारशाह, चंद्रपुर, भद्रावती और वरोरा जैसे शहरों में सुबह तड़के पहुंचती है. ये गाड़ी हर छोटे-बड़े स्टेशन पर ठहरने के कारण यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक है.

चंद्रपुर विदर्भ का महत्वपूर्ण शहर है और जिले के व्यापारियों तथा अन्य लोगों को अनेक कार्यों के लिए लगातार नागपुर जाना पड़ता है. बस का किराया रेल की तुलना में लगभग दुगुना होने के बावजूद मजबूरी में लोगों को बस का ही उपयोग करना पड़ता है. यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अगर बल्लारशाह-वर्धा-नागपुर नई इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू कर दी जाए तो यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक होगा. जिले के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज देना आवश्यक है.

File Pic

File Pic