Published On : Sat, Jun 7th, 2014

भंडारा : एनडीए की परीक्षा में क्षीतिज लिमसे ने प्राप्त किया 283 वा स्थान

Advertisement


पिताजी से मिली देशसेवा की प्रेरणा

भंडारा

Kshitij Lismein
बचपन से फ़ौज में रुचि रखने वाले अठारह वर्षीय क्षीतिज दीपक लिमसे एनडीए की प्रवेश परीक्षा में देश में 283 वाँ स्थान प्राप्त किया है. 2 लाख 40 हजार छात्रों ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा दी थी.

अलाहाबाद में हुए एनडीए की प्रवेश परीक्षा का परिणाम कुछ दिन पहले घोषित हुआ है. क्षीतिज के पिता भंडारा में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत है. जम्मू-काश्मीर, जो-हाड आदी जगह फ़ौज में उन्होंने सेवा दी है.

पिताजी की फ़ौज सेवा और देशसेवा ने ही क्षीतिज को प्रेरणा दी इसलिए बचपन से ही क्षीतिज ने फौज में जाने का निश्चय किया. माँ सुवर्णा लिमसे और पीताजी कॅप्टन दीपक लिमसे के सहयोग से क्षीतिज ने औरंगाबाद के सर्व्हिस प्रिपेटरी इन्स्ट्यिूट में एनडीए के प्रवेश की तयारी की. यहाँ उसको राजीव मानेकर और मेजर चंद्रसेन कुलथे इन शिक्षकों का अमुल्य मार्गदर्शन मिला.

एनडीए की परीक्षा में क्षीतिज के उत्तीर्ण होने से 132 वे कोर्स के लिए वो सीलेक्ट हुआ है. अब क्षीतिज पुना में प्रशिक्षण ले रहा है।उसकी सफलता का श्रेय क्षीतिज ने माता-पीता को दिया है.