Published On : Wed, Sep 3rd, 2014

नांदागोमुख : स्कूल में स्काउट गाईड पथक द्वारा वृक्षारोपण संपन्न


Wruksharopan
नांदागोमुख (नागपुर)

नांदागोमुख के श्री राम विद्यालय के प्रांगण में स्काउट गाईड पथक द्वारा वृक्षारोपण किया गया. इस दौरान अध्यक्ष अशोक डाखोले थे. प्रमुख अतिथि के रूप में तानाजी लखमापुरे, राजपाल बागडे, गणपत मिलमिले, अशोक गंधे, संजय मोटघरे उपस्थित थे.

कार्यक्रम का प्रास्ताविक सरला कुधे, सूत्र संचालन माधुरी कन्नाके, आभार प्रदर्शन अशोक गंधे सर ने किया. वृक्षरोपण से पर्यावरण और प्रदुषण पर नियंत्रण होता है इस बारे मान्यवरों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Scaout Shree Ram Vidyalay
छात्राओं का स्काउट गाईड के राज्य पुरस्कार परीक्षा में सुयश

श्री राम विद्यालय के स्काउट गाईड पथक की 6 छात्राओं ने स्कावुड गाइड की राज्य पुरस्कार परीक्षा में सुयश प्राप्त किया. मयुरी बेरडे, तनुजा कचड़े, मोनाली मोहनकर, योगिनी देवलकर, वैशाली मोहनकर, मयुरी बरडे आदि छात्राओं ने इस परीक्षा में सहभाग लिया था. मार्गदर्शन माधुरी कन्नाते ने किया. परीक्षा में सुयश का श्रेय विद्यालय के मुख्यध्यापक नरेंद्र निमकर, माधुरी कन्नाके, संचालन वसंतराव निंबालकर और पालक वर्ग को छात्राओं की ओर से दिया गया.

Advertisement
Advertisement