Published On : Sat, Jul 12th, 2014

नांदागोमुख परिसर में तूफानी बारिश का कहर

Advertisement


कई घरों और स्कूलों की छत उड़ी; बिजली के तार टूटे, पेड़ गिरे


नांदागोमुख

spil by rain
एक-डेढ़ माह के अंतराल के बाद बारिश आई भी तो ऐसी कि सबका नुकसान कर गई. नांदागोमुख क्षेत्र के छत्रापुर, जैतपुर, सालई, नांदागोमुख और आसपास के इलाकों में शुक्रवार की दोपहर को हुई तूफानी बारिश से कई घरों की छतें उड़ गई. झाड़ों की टहनियां टूट कर रास्ते पर आ गिरीं. अनेक स्थानों पर बिजली के खंभों से तार गिर गए, जिससे चार-पांच घंटे बिजली बंद रही.

इस तूफानी बारिश में श्यामराव बल्की और सूरज बल्की बाल-बाल बच गए. उनके घर की सीमेंट की छत उड़कर दूर जा गिरी. छत अगर उन पर गिरी होती तो दोनों का क्या हाल होता, बताया नहीं जा सकता. उनका 50 हजार से अधिक का नुकसान जरूर हो गया.

spoil by rain - Copy
तेज हवाओं के कारण गोमुख विद्यालय नांदा, श्रीसंत विद्यालय नांदागोमुख के कवेलू और पूरा किचन शेड उड़ गया. उस पर पेड़ भी गिर गया. सालई मार्ग पर विद्युत खंभा टूट गया और पेड़ के कारण तार टूट गए. इससे इलाके की बिजली गोल हो गई. महावितरण कंपनी के उपकेंद्र शाखा नांदागोमुख के अभियंता सुबोध गणवीर, लाइन मैन काले और लक्ष्मीकांत ताजने, ठेकेदार अपनी टीम के साथ पहुंचे और चार-पांच घंटों की मेहनत के बाद खतरे को दूर किया और बिजली की आपूर्ति बहाल की.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नांदागोमुख क्षेत्र के छत्रापुर, जैतपुर, सालई, नांदागोमुख और आसपास के इलाकों के प्रभावित किसानों और नागरिकों ने पूरे इलाके का सर्वेक्षण कर नुकसान-भरपाई देने की मांग की है.
spil by rain - Copy
spoil by rain

Advertisement
Advertisement
Advertisement