Published On : Sat, Jul 12th, 2014

भिवापुर : विकलांग युवक का सहारा बना जनसेवा प्रतिष्ठान

Advertisement


भिवापुर

ph 3
एक दुर्घटना में अपना पैर खो चुके दुर्गेश ब्रम्हे को जनसेवा प्रतिष्ठान की ओर से 25 हजार रुपए की सहायता दी गई. जानकारी मिलते ही प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राजीव पारवे युवक के घर पहुंचे और उसे सहायता का धनादेशा सौंपा.

आसगांव पवनी निवासी विद्यार्थी दुर्गेश शिवशंकर ब्रम्हे को 14 जून 2012 में हुई एक दुर्घटना में अपना एक पैर खोना पड़ा था. उस वक्त उसकी आयु महज 17 साल थी. उसे अपने पैरों पर खड़े होने के लिए चिकित्सकों ने 2 लाख का खर्च बताया था. लेकिन आर्थिक परिस्थिति खराब होने के कारण उसके लिए यह संभव नहीं था. ऐसे में युवा नेता राजीव पारवे आगे आए. राजीव पारवे ने दुर्गेश के घर पहुंचकर उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और 25 हजार का धनादेश उसे सौंपा. उस समय घर में उसके पिता ही थे. मां बाहर काम करने गई हुई थी. राजीव पारवे ने उसे दिलासा दिया कि उनका संगठन हर मुश्किल में उसके साथ रहेगा.

इस मौके पर राजीव पारवे के साथ युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गिरडकर, विधानसभा अध्यक्ष धीरज यादव, गंगाधर फलके, नौकरकर, राहुल बारापात्रे, सचिव उजणे और बंडू वैद्य उपस्थित थे.