Published On : Wed, Jul 9th, 2014

नरखेड : तहसील को अकालग्रस्त घोषित करने हेतु तहसील कार्यालय पर किसानो का मोर्चा

Advertisement


नरखेड

एक महिना बीत जाने के बावजूद भी मानसून का कहिं अतापता न होने से किसानो के हातों से खरीफ की फसल जाने की संभावना तेज हो गई है जिससे किसानों के समक्ष भारी संकट उपस्थित हो गया है. इस समस्या के निदान हेतु किसानो ने आषाढ़ी एकादशी के दिन भूखे पेट स्थानीय तहसील कार्यालय पर सुबह 11 बजे से विशाल मोर्चे का आयोजन किया.

मोर्चे का नेतृत्त्व सामाजिक युवा नेता मोहन कुंटे द्वारा किया जाएगा. इस समय पूर्व विधायक सुनील शिंदे भी उपस्थित रहेंगे. इस समय तहसीलदार को दिए जाने वाले ज्ञापन में नरखेड तहसील को अकालग्रस्त घोषित करने ,किसानों के सारे कर्ज माफ़ करने , 24 घंटे मुफ्त बिजली देने आदि मांगों का समावेश है. ज्ञापन में पूर्व में आई आंधी में संतरों की फसलों का जो नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई की मांग रखी जाएगी इसके अलावा नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक किसानो को बिना ब्याज के कर्ज दिए जाने की मांग रखी जाएगी. किसानों से बड़ी संख्या में मोर्चे में भाग लेने का आव्हान मोहन कुंटे द्वारा किया गया है.

File Pic

File Pic