Published On : Wed, Jul 9th, 2014

काटोल : जनसमस्याओं को सुलझाना ही जनप्रतिनिधि का काम

Advertisement


सांसद कृपाल तुमाने ने जुनेवाणी में दी गवाही

काटोल

tumane katol
आम जनता की मूलभूत समस्याओं को सुलझाना ही जनप्रतिनिधि का काम होता है. इसीलिए आप लोगों की सारी समस्याएं हल करने के लिए मैं कटिबद्ध हूं. आप लोगों के इलाके में 5 साल में मैं कम से कम दस बार तो जरूर आउंगा, क्योंकि मुझे समाज में रहना अच्छा लगता है. सांसद कृपाल तुमाने ने जुनेवाणी में ये वादा किया. साहस एडवेंचर एंड स्पोर्ट सोसाइटी जुनेवाणी द्वारा आयोजित सत्कार समारोह में तुमाने ने सांसद निधि प्राप्त होते ही ‘साहस’ को एक अत्याधुनिक रुग्णवाहिका देने की घोषणा की, जिसका लाभ इस क्षेत्र के 10-12 गांवों को मिलेगा.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

राजेंद्र हाईस्कूल नागपुर के संचालक मोहन नाहतकर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ क्रीड़ा पत्रकार प्रभाकर कापसे, मासिक पत्रिका ‘विश्व मैदान’ के संपादक मिलिंद येवले, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रा. विजय येनूरकर, प्रा. परेश देशमुख, देवेंद्र गजभिये और प्रा. सोले बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
तुमाने का साहस की ओर से शाल-श्रीफल, पुष्पगुच्छ और सम्मानपत्र देकर सत्कार किया गया.

tumane katol 2
इस अवसर पर जुनेवाणी, फेटरी, कोलंबी, खानगांव, नायगांव, अम्बाड़ा, चौरेपठार, खड़की, मोहगांव, पांढरढाकणी आदि गांवों के एक सौ से अधिक नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला परिषद सदस्य यादवराव आहाके, नीलकंठ गजभिये, नत्थू युवनाते, मंदा वंजारी, मधुकर बेहनिया, संगीता पाटिल, ज्योति पंचभाई, रूमा नेहारे शामिल हैं.

कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाषण ‘साहस’ के प्रमुख भूदेव बहुरूपी ने किया. संचालन राजेंद्र टेकाडे ने किया, जबकि आभार क्रीड़ा प्रशिक्षक प्रभाकर भस्मे ने माना. कार्यक्रम की सफलता के लिए नितिन बरहैया, पंकज कुमेरिया, प्रशांत केलकर, शुभम ढोरे, लीलाधर वानखेड़े, प्रीति पांडे, लीना केलकर, अष्विता खरपुरिया, सुरेंद्र बरहैया, कुंदीलाल बरहैया, देवेंद्र सोहनिया आदि ने प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement