ट्रक चालक फरार
तलेगांव
राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 पर खानवाडी बस स्टैंड के पास एक ट्रक ने एक दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. आज सुबह करीब 9:30 बजे घटी इस घटना में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 1 गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुपहिया क्र. एमएच 32 टी.6285 पर सवार होकर तीन लोग तलेगांव से नागपुर जा रहे थे, तभी खानवाडी बस स्टैंड के पास पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक क्र. सीजी 07 सीए 9913 ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार येणाडा निवासी अरुण सहारे (40), व द्रुगवाड़ा निवासी चंद्रशेखर वाघाडे (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा खानवाडी निवासी ओमप्रकाश प्रभाकर सहारे (24) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को कारंजा के अस्पताल में भरती किया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
घटनास्थल पर हे.कॉ. प्रमोद हरखेड़े, हे.कॉ. विनायक घावट. पु.कॉ. शैलेश पांडे, पु.कॉ. तिवारी हाजिर थे. आगे की जांच तलेगांव पुलिस कर रही है.
File pic