Advertisement
अमरावती
मेलघाट में फिर कुपोषण बढ़ रहा है. अभी पिछले हफ्ते चिखलदरा तालुका के सोनापुर आदिवासी बहुल गांव के एक ढाई वर्षीय बालक की कुपोषण से मृत्यु हो गई. मृतक कुपोषित बालक का नाम मनीष मणिराम कासदेकर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष को जन्म देने के बाद उसकी माँ का निधन हो गया था. तबसे केवल गाय के दूध पर ही मनीष का पालन पोषण हो रहा था. इस बीच, कुछ दिनों के बाद गरीबी की वजह से दूध मिलना भी मुश्किल हो गया था. इस वजह से मनीष कुपोषण श्रेणी में चला गया. मनीष को सामान्य जिला रूग्णालय में दाखिल किया गया, परंतु हालत गंभीर होने के कारण उसे नागपुर ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई. मनीष का पोस्टमार्टम कर शव परिवार को सौंप दिया गया है.
file pic
Advertisement