Advertisement
चंद्रपूर
नवतपा के अंतिम दिन आज चंद्रपुर में इस मौसम का सर्वाधिक तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले के ही ब्रह्मपुरी में पारा 46.3 डिग्री पर पहुंच गया. चंद्रपुर जिला हमेशा से ही गर्मियों के दिनों में सर्वाधिक तापमान के लिए जाना जाता है. यहां तीन वर्ष पूर्व तापमान रिकार्ड 49 डिग्री तक पहुंच गया था. इस बार बिगडे. हुए मौसम के बावजूद ग्रीष्मकाल में यहां पारा 46 डिग्री के आसपास था, जो कल 47.2 डिग्री तक चला गया. आज सुबह 8 बजे से कडी धूप थी. दोपहर में बदन जलानेवाली धूप और लू के कारण सडकें वीरान हो गई थीं. विदर्भ के कई जिलों में भी गर्मी के तीखे तेवरों ने परेशानी बढा दी है.
नई दिल्ली 37.8
मुंबई 34.0
इंदौर 42.0
पुणे 40.4
जैसलमेर 44.9
वर्धा 45.0
अकोला 44.8
चंद्रपुर 47.2
अमरावती 43.8
यवतमाल 44.2