Advertisement
चंद्रपुर
बल्लारशाह व मूल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जुआ अड्डे पर रेड मारकर 11 जुआरीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई कल रविवार को की गई. आरोपियों के पास से कूल 45 हजार रूपए का माल जब्त किया गया.
आरोपियों में राहुल विठ्ठल दानव, प्रभाकर श्रावण अजूनकर, दिलीप शिवराम जाधव, संदीप पुंडलिक करडभूजे सभी विसापुर निवासी लहानु राघो भोयर, सुनील करोजी साव, अशोक नंदाजी नागपुरे, संतोष रामाजी गजभे, किशोर केशव गुज्जनवार, प्रह्लाद नारायण सोयाम, विक्की अशोक गोवर्धन का समावेश है. बल्लारपुर पुलिस ने आरोपियों से 1 हजार 650 रूपए का माल वही मूल पुलिस ने ताश के पत्तों के साथ 43 हजार 350 रूपए का माल जब्त किया.