Published On : Wed, Jul 16th, 2014

चंद्रपुर : पांच वर्षों में 259 करोड़ 25 लाख के विकास कामों से 1 करोड़ 20 लाख मजदूरों को मिला रोज़गार

Advertisement


चंद्रपुर

rojgaar
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चंद्रपुर जिले में पिछले 5 वर्षो में 259 करोड़ 25 लाख रुपये की 18 हजार 904 के लगभग काम किए गए और इस योजना से 1 करोड़ 61 हजार मजदूर लाभान्वित हुए तथा इस योजना से न केवल लोगों को रोजगार मिला वरन गाव का विकास भी हुआ.

जिले में 2009-10 में अकुशल, कुशल व प्रशासकीय कुल मिला कर 1 हजार 925 काम पर 6 करोड़ 59 लाख लोगों को रोजगार मिला वही 2010-11 में 854 कामों पर 6 करोड़ 59 लाख को, 2011-12 में 5 हजार 448 कामों पर 88 करोड़ 64 लाख, 2012-13 में 6 हजार 682 कामों पर 89 करोड़ 3 लाख और 2013-14 में 3 हजार 995 कामों पर 66 करोड़ 48 लाख ऐसे कुल मिला कर 18 हजार 904 कामों पर 259 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए गए तथा इसमें 1 करोड़ 19 लाख 61 हज़ार मजदूरों को काम मिला.

Gold Rate
20 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,900 /-
Silver/Kg ₹ 2,03,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उलेखनीय है कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना ही ग्रामीण भाग में मजदूरो के विकास की योजना भी है इस योजना में किसानो को वर्षभर रोजगार मिलने की गारंटी रहती है. इससे गावों में आधारभूत सुविधाओं का विकास होता है. इसी प्रकार मनरेगा के अंतर्गत व्यक्तिक लाभ वाले काम जैसे कुएं खोदना, शौचालय, गाय का गोठा का निर्माण,कृषि विषयक काम, खेती के उपयोगी लघु बांध बनाना व उनकी दुरुस्ती जैसे काम, तथा सार्वजानिक लाभों के कामों में वनीकरण, वृक्ष लगाना, पगडण्डी बनाना, जलसंधारण, जलसंवर्धन के काम, तालाबों की गंदगी निकालना , सीमेंट के रास्ते बनाना, राजीव गाँधी सेवा सदन केंद्र व खेलमैदान आदि जैसे कामों का समावेश है.

जिले में मनरेगा के सर्वाधिक 6 हजार 682 काम सन 2012-13 में किये गए. इस वर्ष 3 हजार 995 काम किए गए जिसमें 29 लाख 66 हज़ार मजदूरो को काम मिला पिछले पांच वर्षों में अकुशल काम पर 187 करोड़ 13 लाख तथा कुशल कामों पर 58 करोड़ 55 लाख तथा प्रशासकीय कामों पर 13 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च किए गए.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement