Published On : Tue, May 27th, 2014

चंद्रपुर : ग्रामीण भागों में लोडशेडिंग करो बंद, अन्यथा आंदोलन

Advertisement


विधायक मुनगंटीवार ने दिया दो दिन का अल्टीमेटम

mungantiwar
इस भीषण गर्मी में ग्रामीण भागों में घंटों की लोडशेडिंग की जा रही है. इस लोडशेडिंग का नुकसान किसानोँ को हो रहा है. किसानों के साथ ही आम जनता भी इस लोडशेडिंग से त्रस्त है. महावितरण के इस रवैये को लोगों के साथ अन्याय बताते हुए विधायक मुनगंटीवार ने दिन के भीतर ये लोडशेडिंग बंद करने की मांग की है. दो दिन के भीतर लोडशेडिंग बंद नहीं होने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी विधायक मुनगंटीवार ने दि है.

बल्लारपुर तालुका के कोठारी, मूल तालुका के डोंगरगांव, चिखली, गांगलवाड़ी व पोंभुर्णा तालुका के जनगांव में महावितरण की ओर से लोडशेडिंग की जा रही है. नवतपा के पहले दिन रविवार को चंद्रपुर का तापमान 46 डिग्री सेंटीग्रेट रहा जो देश से सबसे ज्यादा रहा. चंद्रपुर सबसे गरम शहर रहा और इस तपती गर्मी में लोडशेडिंग के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा है.

इस लोडशेडिंग के कारण किसान कृषिपंप का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे है. विधायक मुनगंटीवार ने महावितरण व्यवस्थापकीय संचालक व अधीक्षक को लोगों की समस्याओं का एक निवेदन सौंपा है और लोडशेडिंग तुरंत बंद करने की मांग की है.