Published On : Tue, May 27th, 2014

अमरावती : शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव प्रक्रिया आज से

Advertisement


अमरावती

अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की एक सीट के लिए चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार 27 मई से आरंभ हो रही है.

सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन बिक्री व स्वीकृति होगी. जिसके अनुसार इच्छुक प्रत्याशी आगामी 3 जून तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. यह जानकारी संभागीय चुनाव निर्णय अधिकारी दत्तात्रय बनसोड ने दी.

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 नवंबर 2013 तक किए गए मतदाता पंजीयन अनुसार 44,788 मतदाता हैं. जिसमें 34,963 पुरुष तथा 9825 महिला शिक्षक मतदाता शामिल हैं. वर्ष 2008 में हुए चुनाव के दौरान यह संख्या 28,526 थी. जिसमें बढ़ोत्तरी हुऊ है. इस चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान का मौका मिले, इसके लिए मतदाता पंजीयन अभियान सोमवार 26 मई तक चलाया गया. एडीशन, डिलीशन व मॉडीफिकेशन की तर्ज पर कितने मतदाता बढ़े हैं, यह 3 जून को स्पष्ट होगा.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बैलेट पेपर पर होने वाले चुनाव में मतदाता को अपनी पसंद अनुसार प्रत्याशियों को क्रम देना होगा. इसीके आधार पर मतगणना की जाएगी. पहली पसंद वाले प्रत्याशियों से लेकर यह क्रम चलेगा. जो निर्धारित मताधिक्य प्राप्त कर लेगा, उसे विजयी घोषित किया जाएगा.

हर चुनाव की तरह इस बार भी 24 जून होने वाली मतगणना यहां के पॉलीटेक्नीक कॉलेज में ली जाएगी. प्रत्याशियों को इस चुनाव के दौरान खर्च की कोई सीमा नहीं है.

चुनावी कार्यक्रम
नामांकन पत्र बिक्री : 27 मई
नामांकन अंतिम तिथि : 3 जून
नामांकन जांच : 4 जून
अंतिम प्रत्याशी सूची घोषणा : 6 जून
मतदान : 20 जून
मतगणना : 24 जून मतदाता संख्या

मतदाता
जिला पुरुष महिला कुल
अमरावती : 11520 4755 16275
अकोला : 6009 1841 7850
वाशिम : 3888 524 4412
बुलढाणा : 6669 1032 7701
यवतमाल : 6736 1680 8416

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement