Published On : Mon, Jun 9th, 2014

गोंदिया : विवेक मंदिर कॉमर्स कॉलेज की अभूतपूर्व सफलता

Advertisement

गोंदिया
Vivek mandir Commerce college हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में विवेक मंदिर ज्यु. कॉलेज ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. कुल 52 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे औरप सभी ५२ पास हुये है. जिसमें 6.00 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये 21 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. 52 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 80 प्रतिश्सत से अधिक अंक 65.38 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं 75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये 93 प्रतिशत विद्यार्थियों ने फस्र्ट डिविजन प्राप्त किया विद्यालय रिजल्ट शतप्रतिशत रहा.विद्यालय से कु. प्राची वतवानी नें 92.67 प्रतिशत लेकर विद्यालय व जिले में कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, रिदम खंडेलवाल 90.61 प्रतिशत मनिषा केशवानी ने 90.61 प्रतिशत अंक लेकर दुसरा स्थान प्राप्त किया तथा ज्योती लालवानीने 89.53 प्रतिशत लेकर तिसरा स्थान प्राप्त किया. कॉमर्स में इतने अधिक प्रतिशत लेना बहुत बड़ी सफलता है. सामान्य विज्ञान के विद्यार्थी ही 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर कर पाते है. अन्य विद्यार्थियों के परिणाम निम्र प्रकार है. रिदम खंडेलवाल 90.61 प्रतिशत मनिषा केशवानी 90.61 प्रतिशत ज्योती लालवानी 89.53 प्रतिशत अतुल सुभरानी 88.03 प्रतिशत सिद्धी शाह 84.84 प्रतिशत चंचल अग्रवाल 89.07 प्रतिशत राशी चांदवानी 84.07 प्रतिशत रोशनी जोशी 86.46 प्रतिशत हरमीत मठरू 85.53 प्रतिशत कनक वर्मा 85.07 प्रतिशत विद्यार्थी अपनी सफलता का श्रेय पालकों एवं शिक्षकों को देते है. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामना दी.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement