Published On : Mon, Jun 9th, 2014

गोंदिया : प्रोगेसिव्ह सायन्स ज्युनिअर कॉलेज का छात्र प्रशांत पारधी गोंदिया तथा जिले में अव्वल

Advertisement

गोंदिया
Progressive

श्रीमती उमादेवी बहुउद्देश्यी शिक्षण संस्था गोंदिया द्वारा संचालित प्रोगेसिव्ह सायन्स ज्यूनिअर कॉलेज कक्षा 12 वी का नागपूर बोर्ड परिणाम हालही में घोषीत किया गया. कनिष्ठ महाविद्यालय का छात्र मा. प्रशांत चैतराम पारधी ने 94 प्रतिशत (611/650) अंक के साथ गोंदिया तथा भंडारा जिले में पथम आनेका बहुमान प्राप्त किया. प्रोगेसिव्ह कनिष्ठ महाविद्यालय की छात्रा कु. शुभानी लालचंद बडोले ने 92.30 प्रतिशत अंक लेकर जिले में चतुर्थ स्थान पर रही. कनिष्ठ महाविद्यालय से कुल 98 छात्रों में से 32 छात्र प्राविणय सूचि तथा 60 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण है. जिसमें कु. पायल बिसेन 88.30 प्रतिशत मा. अक्षय पटले 87.23 प्रशित कु. यामिनी खोटेले 85.53 कु. अपुर्वा रडके 84.76 प्रतिशत कु. डाली वैद्य 84 प्रतिशत कु. दिक्षा बंजार 82.92 प्रतिशत. कु. श्रृती सरयाम 82.76 प्रतिशत कु. श्रद्धा डोंगरे 81.53 प्रतिशत कु. प्रतिक्षा अंबुले 80.92 प्रतिशत कु. ऐश्वर्या कापगते 79.69 प्रतिशत कु. प्रतिक्षा. बिसेन 69.53 प्रतिशत मा. अक्षय मेश्राम 79.07 प्रतिशत कु. रितु कुकडे 78.50 प्रतिशत कु. तृष्णा ऊके 78 प्रतिशत अंको के साथ कनिष्ठ महाविद्यालयीन अंक तालिका में उच्च स्थानपर रहें.

सभी सफल छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ संस्था के सचिव एवं प्रोगेसिव्ह सायन्स ज्युनिअर कॉलेज के प्राचार्य निरज कटकवार, संस्थाध्यक्ष पंकज कटकवार, उपप्राचार्थ टी.एम. ठेकवार तथा प्राध्यापकों को दिया. प्रोगेसिव्ह सी.बी. एस. ई. स्कूल के प्राचार्य ओ.टी. रहांगडाले, प्रोगेसिव्ह इंटरनेशनल स्कुल प्राध्यापकों को दिया. प्रोगेसिव्ह सी.बी. एस. ई. स्कूलद के प्राचार्य ओ.टी. रहांगडाले, प्रोगेसिव्ह इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या राव, प्रशासकिय अधिकारी विलास नागदेवे तथा शालेय अध्यापकों ने उपलब्धी के लिए अभिनंदन किया.