Published On : Mon, Jun 9th, 2014

चंद्रपुर : नौ कृषि केंद्रो पर छापा ; 38 लाख के बीज ज़ब्त

Advertisement


चंद्रपुर

नौ कृषि केंद्रो पर कृषि विभाग के दल ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई में 38 लाख 40 हजार रूपए के बीजों को सिल किया गया. इसमें कपास के 17 लाख 7 हजार 450 रूपए, सोयाबीन के 12 लाख 25 हजार 840 रूपए, धान के 8 लाख 2 हजार 78 रूपए के बीज तथा 28 हजार 800 रूपए का जैविक कीटनाशक भी ज़ब्त किया गया है. इस कार्रवाई से जिले के व्यापारियों में खौफ निर्माण हुआ है.

बीज व खाद के लिए किसानो की कृषि केंद में भीड़ जमा हो रही है. यह मौका देखकर जिले के कुछ कृषि सेवा केंद्रों ने अनाधिकृत तरीके से बीज बेचना शुरू किया है. इसके अलावा सही प्रमाणपत्र ना होना, कृषि आयुक्तालय की परमिशन लिए बिना बीजों की बिक्री करना, बीजों की जानकारी ना देना ऐसी शिकायतों के कारण भी यह कार्रवाई की है. इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए कृषि विभाग ने जिले के सोलह तालुकी में उड़न दस्ते का गठण किया है. ये दल गत कुछ माह से कृषि केंद्रों की जांच कर रहा है. जांच के दौरान जिले के राजुरा, कोरपना, भद्रावती, वरोरा, टेमुर्डा, गडचांदूर, नागभीड़, अहेरी और शेगांव के कृषि केंद्र से 38 लाख 40 हजार 290 रूपए का कपास, सोयाबीन और धान बीजों पर बिक्री बंदी की गई है.
RAID