Published On : Sat, Jul 12th, 2014

गोंदिया : विमानतल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने किया छगन भुजबल का स्वागत


गोंदिया

chagan bhujal
शहर के नवनिर्मित ओवरब्रिज का लोकापर्ण करने और कोरनी काटी मार्ग पर नव निर्मित पुल का लोकापर्ण करने के लिए गोंदिया पधारे. राज्य के सार्वजनिक बांधकाम व पर्यटन मंत्री श्री छगन भुजबल का गोंदिया के विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर विमानतल पर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर विमानतल पर विधायक राजेंद्र जैन, जिला राकाध्यक्ष विनोद हरिनखेड़े, प्रदेश प्रतिनिधि देवेन्द्रनाथ चौबे, नगराध्यक्ष सुशीला भालेराव, शहर राकाध्यक्ष शिवशर्मा, तहसील राकाध्यक्ष कुंदन कटारे, बबलू कटारे, जिला बैंक संचालक राजू जैन, घनश्याम मस्कारे, अशोक शहारे रवि मूंदड़ा, राजलक्ष्मी तुरकर, सचिन शेंडे, रफीक खान, नरेंद्र तुरकर, बालकृष्ण पटले, सुनील पटले, भुवन रिनाइत, दिनेश हरिनखेड़े, विनायक शर्मा, थानसिंघ, पप्पू राणे, बाबा बोपते, कुंडा भास्कर, दुर्गा तिरले, विनायक कोहले, गुड्डू बिसेन, महेश करियर, और लखन बहेलिया आदि उपस्थित थे.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement