गोंदिया
जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील अंतर्गत आनेवाले नवेगांवबांध पाटबंधारे उपविभाग में अधिकारी पद पर तैनात फिर्यादी अविनाश नरेश डोंगरे (57) को जान से मारने की धमकी देनेवाले आरोपी नूपराज गहाणे, पामेश्वर गहाणे, अनिल बाडबुचे, हेमराज चाचेरे, नामदेव गहाणे तथा अन्य 40 लोगो के खिलाफ अर्जुनी मोरगांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार फिर्यादी अधिपत्य विभाग में अधिकारी पद पर कार्यरत है तथा वरिष्ठ अधिकारी के आदेश और निर्देश अनुसार 13 मई 2014 से 31 मई 14 के बीच ग्राम गंगाझरी स्थित मामा तालाब की दीवार पूर्ववत: ऊंची करने हेतु शासकीय काम करा रहा था इसी दौरान आरोपीयों ने आपसी में सांठगांठ कर सरकारी काम में रूकावट निर्माण काम बंद करवाकर पाटबंधारे के उपविभाग अधिकारी को जान से मारने की गंभीर धमकी दे डाली. 11 जुलाई को की गई शिकायत केआधार पर पुलिस ने 40 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच पड़ताल पुलिस हवलदार तिरपुडे कर रहे है.
Representational Pic