खामगांव
कई दिनों से अनाज का कोटा अधुरा मिलने से नागरिक और राशन दुकानदार दोनों ही परेशान है. यदि समय पर राशन दुकानदारों को आनाज पर्याप्त मात्र में नहीं मिलता तो दुकानदार 1 अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी अनाज दुकानदारों ने दी है.
इस संदर्भ में अधिक जानकारी के मुताबिक 9 जुलाई को एक ज्ञापन राशन दुकानदार खामगांव संग़ठन की ओर से तहसीलदार और एस.डी.ओ को सौंपा गया. इस ज्ञापन पर संघठन के जिलाध्यक्ष राजेश अंबुसकर, सचिव अमर बोबड़े, तहसील अध्यक्ष रवि महाले, उपाध्यक्ष विजय घोगरे, सुरेश सुराना, राम कोक्रे, पी.एम. राठोड, और गणेश मोरे के हस्ताक्षर हैं.

Representational Pic
Advertisement








