Published On : Thu, Jul 3rd, 2014

गोंदिया : भक्तों को दर्शन देने निकले भगवान

Advertisement


विधायक गोपालदास अग्रावाल ने रथ खींचा

गोंदिया

gopaldash agrwal
भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध वार्षिक रथयात्रा यहां हर्षोल्लास धार्मिक उत्साह श्रद्धा तथा सौघर्द के साथ निकाली गई. रथयात्रा का आयोजन अपनी गौरवशाली पंरपरा के अनुसार थी. जगन्नाथ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उक्त आयोजन किया गया. आयोजन का यह सातवा वर्ष था. नगर के डब्लींग मैदान सिविल लाईन इलाके में स्थित जगन्नाथ मंदिर से दोपहर 2 बजे लगभग पुजा अर्चना अपने संपूर्ण विधी-विधान से प्रारंभ की गई. समिति के अध्यक्ष डॉ. दीपक बाहेकर ने रथयात्रा के लिये सोने की झाडु से पाहिन्द विधी संपन्न की. इसके पश्चात विधायक गोपालदास अग्रवाल ने प्रमुख उपस्थिती में रथयात्रा का शुभारंभ किया. यह रथयात्रा नगर के नेहरू चौक, गोरेलाल चौक, दुर्गा चौक, गांधी प्रतिमा, होते हुए लगभग 4 किलोमीटर का रास्ता तय कर अग्रसेन भवन स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंची जहां इसका समापन किया गया. इससे पूर्व भव्य रथों में भगवान जगन्नाथ बलभद्र, शुभद्रा को पूर्ण विधान के साथ लाया गया. विधायक गोपालदास अग्रवाल ने बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं से इस शुभ अवसर पर बधाईयों का आदान-प्रदान किया.

इस आयोजन के सफलतार्थ संस्था सचिव बी.एल. गणनायक, उपाध्यक्ष बी.बी. साहु, कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, कार्यकर्ता अपूर्व अग्रवाल, मनीष गुप्ता, रविकांत बोपचे, सुरेश लोदिया, किरण मुंदड़ा, शिव अग्रवाल, कमलेश खोखरे,रोशन जायसवाल, मुकेश नायक, प्रशांत गुप्ता, राजु एम. अग्रवाल, नरेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे. यह जानकारी समिति की ओर से अपूर्व अग्रवाल द्वारा दी गई.