Published On : Thu, Jul 3rd, 2014

कोंढाली : महिलाएं बनाएंगी सोलर पैनल और पवन चक्की के वायु कंट्रोलर

Advertisement


कोंढाली में बचत समूहों को दिया जाएगा प्रशिक्षण


कोंढाली

al-aamin
स्थानीय अल आमीन महिला गृह उद्योग व वर्धा के ऊर्जा संरक्षण एवं विकास प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सोलर पैनल और पवन चक्की के वायु कंट्रोलर (ट्रांसफॉर्मर) का उत्पादन गृह उद्योग की मार्फत किया जाएगा.

यह जानकारी अनिल खडसे ने दी. उन्होंने बताया कि महिलाएं बिजली उपकरण बनाने का प्रशिक्षण लेकर आर्थिक दृष्टि से सक्षम बन सकती हैं. अल आमीन गृह उद्योग केंद्र की अध्यक्ष कनिजा शरीफ शेख ने महिलाओं को बताया कि कोंढाली के चार महिला बचत समूहों को गृह उद्योग की मार्फत रोजगार दिलाने के उद्देश्य से वर्धा जिले के ऊर्जा संरक्षण एवं विकास प्रशिक्षण केंद्र द्वारा सोलर पैनल और पवन चक्की को लगने वाले वायु कंट्रोलर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. महिलाएं यह प्रशिक्षण लेने के बाद हर दिन 10 पैनल बना सकती हैं. हर महिला प्रतिदिन करीब 350 रुपए कमा सकती है.

इस अवसर पर गृह उद्योग के सचिव तनवीर इमरान शेख, उपाध्यक्ष शहनाज इकबाल शेख, पर्यवेक्षिका महजबीन रिजवान शेख के साथ ही गृह उद्योग से जुड़ी अनेक महिलाएं उपस्थित थीं.