Published On : Mon, Jun 9th, 2014

चंद्रपुर : गोंडवाना विद्यापीठ के शुल्क में 25 प्रतिशत कटौती

Advertisement


डॉ. अशोक जिवरोड़े की समिति का निर्णय

चंद्रपुर

Dr. Ashok Jiwrode
राज्य के अन्य विद्यापीठों की तुलना में गोंडवाना विद्यापीठ में शुल्क ज्यादा है. यह शुल्क कम करने के लिए छात्राओं ने कई बार आंदोलन किया. उपरांत प्राचार्य अशोक जीवतोड़े की अध्यक्षता में परीक्षा शुल्क पुनर्विचार समिति स्थापित की गई. यह समिति इस बार 25 प्रतिशत शुल्क कम करने वाली है तथा पुनर्मूल्यांकन में जो छात्र उत्तीर्ण होंगे उनका भी शुल्क वापस किया जाएगा.

गतवर्ष 2013-14 में गोंडवाना विद्यापीठ के शुल्क वृद्धि के विरोध में प्रहार संघटना, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संघटना ने आंदोलन किया था. इस दौरान प्राचार्य डॉ. विजय आईंचवार का घेराव कीया था. छात्राओं के आंदोलन के बाद आईंचवार ने जनता अध्यापक विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक जीवतोड़े की अध्यक्षता में परीक्षा शुल्क पुनर्विचार समिति गठित की. इस समिति को तीन माह में अपना अहवाल पेश करना था. इस संदर्भ में डॉ. अशोक जीवतोड़े ने अब सकारात्मक संकेत दिए है और कहा की यह समिति छात्राओं के फायदे के हित को ध्यान में रखते हुए अभी फ़िलहाल शुल्क से 25 प्रतिशत कटौती की जाएगी.