Published On : Mon, Jul 14th, 2014

गोंदिया : पोषण आहार में फिनाइल मिलाया

Advertisement


गोंदिया

चिचगढ़ थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम तिडक़ा में बच्चों के पोषण आहार में फिनाइल मिलाये जाने के प्रकरण में पुलिस ने आंगणवाडी सेविका के पति सुरेश पंढरी पुस्तोडे (40) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सुरेश पुस्तोडे का अपनी पत्नी आंगणवाडी सेविका सौ. एकादशी सुरेश पुस्तोडे के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. द्वेषभावना के चलते आरोपी पति सुरेश ने अपनी पत्नी को फसाने के उद्देश्य से आंगणवाडी के बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार में फिनाइल मिला दिया ताकि उसकी पत्नी के खिलाफ फौजदारी के तहत मामला दर्ज हो और उसे नौकरी से निकाला जा सके. उल्लेखनीया है कि ग्राम तिडक़ा स्थित आगणवाडी में बच्चों के पोषण आहार में फिलाइल मिलाये जाने के संदर्भ में ग्रामीणों ने उपमु याधिकारी सचिव सांबडे को जानकारी दी थी जिसके बाद श्री साबडे ने चिचगढ थाने में आंगणवाडी सेविका एकादशी पुस्तोडे के खिलाफ करायी थी. पुलिस ने जब उक्त प्रकरण की जांच जारी की तो आंगणवाडी सेविका का पति दोषी किला. प्रकरण की आगे की जांच पुलिस उपनिरिक्षक निखिल पवार द्वारा की जा रही है.

File pic

File pic