Published On : Fri, Jul 25th, 2014

गोंदिया : धारा 144 व 37 लागु

Advertisement


गोंदिया

27 जुलाई को महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा लिपिक टंकलेखक परिक्षा का आयोजन किया गया है. जिले के बी.एन. आदर्श शिंधी स्कुल एस.एस. गल्र्स कॉलेज मनोहर युनिसपाल हॉस्कुल हॉयर सेकंडरी स्कुल गोंदिया आदि परिक्षा केंद्रो पर कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से केंद्र से 200 मीटर तक के परिसर में मनाई का आदेश लागु कर दिया गया है. परीक्षा केंद्र पर शांति में बाधा उत्पन्न करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की जानकारी जिला दंडाधिकारी द्वारा दी गई है. उसी प्रकार जिले में सार्वजनिक शांति व सुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य में जिले में 5 अगस्त तक धारा (1) व (3) लागु कर दी गई है. इस अवधि में पार्टी, संगठनों द्वारा धरना मोर्चे आदि की प्रक्रिया जारी रहती है. जिसे देखेते हुये इस दौरान कानून व सुव्यवस्था की दृष्टि से जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रदान किए गये है. अधिकारों के अंतर्गत यह धारा लागु कर दी गई है.

File pic

File pic