Published On : Wed, Apr 30th, 2014

गोंदिया : किसानो की मांगों को लेकर शहर भाजपा ने सौंपा जिलाधिकारी को निवेदन

Advertisement

गोंदिया

BJP
जिले में किसानों ने ग्रीष्मकालीन धान की फसल लगाई है. किसान फसल के लिए मेहनत कर रहा है लेकिन अनियमित लोडशेडिंग के कारण कॄषि पंप को मिलने वाली बिजली की आपूर्ति सही मात्रा में नहिं हो रही है. सही मात्रा में बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण फसलो को ठीक से पानी नहीं मिल पा रहा जिसके कारण फसल नष्ट होने की नौबत आ रही है. कृषि पम्पों की लोडशेडिंग बन्द करने के साथ ही किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर विधायक डॉ. खुशाल बोपचे के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को निवेदन सोंपा गया. मांगे पूरी नहीं होने सूरत मे तीव्र आन्दोलन की चेतावनी दि गईं है.

दिन के वक्त लोडशेडिंग होने के कारण किसानों को रात के समय जगना पड रहा है. ग्रीष्मकालीन धान की फसल अंतिम चरण पर होने के कारण किसानों की माँग है की विद्युत वितरण कंपनी की ओर से ग्रेडिंग पद्दत्ति बन्द करके कृषि पम्प की लोडशेडिंग बन्द की जाए. इसके साथ ही अपनी और भी कई माँगों को निवेदन मे शामिल किया गया है.