Published On : Wed, Apr 30th, 2014

रत्नापुर : आरोग्य केन्द्र के अभाव में मरीज़ो की फ़ज़ीहत

Advertisement


रत्नापुर

Representational Pic

Representational Pic

रत्नापुर मे आरोग्य से जुडी सुविधाओं के अभाव के कारण नागरिक त्रस्त हैं. यहां रोगियों को उचित स्वस्थ सुविधा के लिए तरसना पड रहा है. रत्नापुर नागरिक के रत्नापुर मे प्राथमिक आरोग्य केंन्द्र की मांग कर रहे है.

रत्नापुर की जनसांख्या तकरीबन 8 हज़ार है. मुख्य मार्ग के करीब ही बसे इस गांव में अबतक मूलभूत सुविधाएँ नही पहुंची हैं. खांडला, सरांडी, पुरकेपा इन इलाक़ों का आदीवासी क्षेत्रोँ मे समावेश है. इन इलाकों ने अबतक बस या चारपहिया वाहन तक नहीं देखा है आरोग्य सुविधा तो दूर की बात है. गांव से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर एक आरोग्य केन्द्र है. यातायात के साधन नहीं होने के कारण कई मरीज अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड देते हैं. रत्नापुर आरोग्य केंद्र प्रस्तावित है जिसे जल्द तैयार कर यहाँ वैदकीय अधिकारी नियुक्त करने की मांग नागरिकों की ओर से की जा रही है.