Advertisement
भद्रावती
भद्रावती तालुके के चंदनखेड़ा में कई लोगों का नाम मतदार सूची मे नहीं होने के कारण लोग अपने मताधिकार से वंचित रहे. चंदनखेड़ा के रहवासी विलास श्रीहरी भोयर व चन्द्रभान व और कई लोगों के नाम मतदार सूची मे नहीं थे जीसकी वजह से वो मतदान नहीं कर पाए.
गौरतलब है की मतदार सूची से किसी व्यक्ति का नाम तभी हटाया जाता है जब उस व्यक्ति कि मृत्यु हो गई हो या फ़िर उसका स्थानान्तरण हो गया हो. लेकिन यहां की सूची क्रमांक 111 में अ. क्र. 88 व 137 के अनुक्रम में इन दो लोगो का नाम होना चाहिए था लेकिन ये काम करने वाले अधिकारीयों की गैर जिम्मेदारी के कारण कई लोगों के नाम सूची से मीटा दीए गए है. लोगों का कहना है की घर घर जाकर अगर पूछताछ की गई होती तो ऐसी गलती नहीं होती. लेकिन पटवारी कार्यालय मे भी महज़ गुरुवार को दो घंटे के लिए आते है. उनको गांववालों के बारे मे कुछ भी नहीं पता है. इस लापरवाही के कारण कइयों को अपने मताधिकार से वंचित रहना पडा है.