गोंदिया
गोंदिया ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम गणखैरा परिसर में आरोपी संजु भिमराव मोहबे (22 रा. गणखैरा) ने स्कूल अध्ययनरित 15 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर छात्रा को अपने घर भागा ले गया था. पिडि़त नाबालिग की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज किया था. गणखैरा स्थित एक मकान में सहायक पुलिस निरिक्षक न्यायदे तथा उनकी टीम ने दबिश देकर नाबालिग छात्रा को आरोपी की चंगुल से छुड़ाकर नाबालिग मौखिक रिर्पोर्ट तथा डॉक्टरी परिक्षण के पश्चात आरोपी के खिलाफ बलात्कार और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले नाबालिग को प्रेमसंबध में फंसाया तथा 4 जुलाई के शाम 6 बजे के दौरान नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर उसे अपने घर भगा गया. जहां आरोपी ने किशोरी को बंधक बनाकर उसकी ईच्छा के विरूद्ध उसे अपनी हावश का शिकार बनाया. नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करनेवाले आरोपी संजु भिमराव मोहबे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासम में ले लिया गया है. आगे की जांच पड़ताल सहायक निरिक्षक न्यायदे कर रहे है.
Representational Pic