शराबी पति पर हत्या का मामला दर्ज
गोंदिया
गंगाझरी थानांतर्गत आनेवाले ग्राम चुटिया परिसर में रहनेवाले एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को मिट्टीतेल से जलाकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना 7 मई के शाम 7 बजे से 7.30 के बीच घटित हुई थी. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देनेवाले शराबी पति सुरज सहेसराम कोठेवार (40) के खिलाफ 8 जुलाई की शाम हत्या का मामला गंगाझरी थाने में दर्ज कर लिया गया है.
इस संदर्भ में सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शीलाबाई सुरज कोठेवार (33) का पति को शराब की बुरी लत थी. इसी लत के चलते नशे की हालत में आरोपी ने अपनी पत्नी के ऊपर मिट्टीतेल छिडक़ उसे जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी शीलाबाई की उपचार के दौरा नागपुर के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. घटना दिवस के दिन आरोपी सुरज शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और छोटी सी बात को लेकर पत्नी से उलझ पड़ा. उक्त बात विवाद के कुछ देर के बाद आरोपी की पत्नी सोई हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने पत्नी पर मिट्टी तेल छिडक़ मचीस लगाकर आग के हवाले कर दिया. घटना में गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई. शिकायत के आधार पर डुग्गीपार थाने में आरोपी पति सुरज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की आगे की जांच पड़ताल पुलिस निरिक्षक सुरेश कदम कर रहे है.
Representational Pic