Published On : Thu, Jul 17th, 2014

गडचिरोली : मुख्याध्यापिका फंसी ‘एसीबी’ के जाल में

Advertisement


टी.सी. देने के लिए 500 रूपए की मांग

गडचिरोली

17gdc16
स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र देने के लिए 500 रूपए की मांग करनेवाली मुख्याध्यापिका को एसीबी ने आज रंगेहाथ पकड़कर गिरफ्तार किया. श्रीमती कविता सदाशिव दोनाडकर (57) रा.नवेगाव ऐसा गिरफ्तार की गई मुख्याध्यापिका का नाम है.

मुख्याध्यापिका श्रीमती दोनाडकर नवेगाव के महात्मा गांधी विद्यालयात में कार्यरत है. शिकायतकर्ता मिथून रंजित मुजुमदार (22) रा.नवेगाव ने मुख्याध्यापिका दोनाडकर के तरफ स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (टी.सी.) देने के लिए अर्जी दी थी. लेकिन, श्रीमती दोनाडकर ने टी.सी. देने के लिए मुजूंमदार के तरफ 500 रूपए की मांग की. मुंजूमदार पैसे देने के लिए राजी ना होने से उन्होंने इस संबंध में शिकायत गडचिरोली के एसीबी विभाग में की. एसीबी विभाग ने प्लान बनाकर मुख्याध्यापिका श्रीमती दोनाडकर को मुजूंमदार के तरफ से 500 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़कर गिरफ्तार किया.

यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस निरीक्षक मंडलवार के मार्गदर्शन में हवालदार साखरे, सत्यम लोहंबरे, रवींद्र कत्रोजवार, परिमल बाला, वसंत जौंजालकर,नरेश आलाम, उमेश मासूरकर ने की.