Published On : Thu, Jul 17th, 2014

कलमेश्वर : भाजपा किसान आघाड़ी का कलमेश्वर तहसीलदार को निवेदन

Advertisement


कलमेश्वर 

BJP kisaan
तहसील भाजपा किसान के नेतृत्व में आज दिनांक 17 जुलाई को दोपहर 1 बजे किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर कलमेश्वर तहसीलदार को एक निवेदन दिया गया. इस निवेदन को नायब तहसीलदार सुनील तरुडकर द्वारा स्वीकार किया गया. इस निवेदन में कहा गया है कि किसानों की आर्थिक स्थिति डावाँडोल होने पर भी जिला मध्यवर्ती बैंकों द्वारा कर्ज ना दिए जाने से उन्हें साहूकारों की शरण में जाना पड़ा.

अब जबकि राज्य में आकाल के आसार है ऐसे में सुखा घोषित कर किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करने और उनका संपूर्ण कर्ज माफ़ किये जाए ,पंप के बिल माफ़ कर उन्हें नियमित बिजली दी जाये , जलसंवर्धन के काम, पाणलोट क्षेत्र विकास योजना व् सिंचाई योजना शुरू करने, जलभराव की व्यवस्था करने, किसानों बीमा योजना को क्रियान्वित करने, किसानों के बच्चों की निःशुल्क पढ़ने की व्यवस्था करने, किसानों को रहने योग्य घर देने, ओलवृस्ती के शिकार किसानों की मदद करने आदि मांगों का इस निवेदन में समावेश है.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

निवेदन देते समय किसान विकास आघड़ी के तहसील अध्यक्ष साहिबराव तिड़के, मनोहर राऊत, ईमेश्वर यावलकर, एडवोकेट लंकेश गजभिये, भुजंगराव मजेनकर , प्रमोद हत्ती, महिला आघाडी प्रमुखमीना तै तायबड़े, मनोहर काबले, सुधाकर कुहिते, अरविंद किरपाल, साहेब यावले, अनूप परिहार, मधुकर मानकर, दिलीप तिड़के, संगीत राव, विष्णु खडतकर, प्रशांत तिड़के, भीमराव इंग्ले, शालिक सातपुते, विनोद साढ़े , कृपणा जी गावंडे, आदि अनेक पदाधिकारी सम्मिलित थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement