Published On : Fri, May 16th, 2014

गडचिरोली : गडचिरोली -चिमुर में भी लहराया भगवा

Advertisement


भाजपा के नेते ने कांग्रेस के उसेंडी को किया पराजित


गडचिरोली

Ashok Nete
गडचिरोली -चिमुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के अशोक नेते ने कांग्रेस उम्मीदवार और वर्तमान विधायक डॉ. नामदेव उसेंडी को 2 लाख 36 हजार 640 मतों से पराजित कर दिया. नेते को 5 लाख 35 हजार 616 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उसेंडी को 2 लाख 98 हजार 976 मत प्राप्त हुए.
आज सुबह प्रारंभ हुई मतगणना में ईवीएम में बंद 11 उम्मीदवारों का भाग्य खोला गया. मतगणना 26 चरणों में चली. नेते को शुरुआत से ही बढ़त मिली जो अंत तक कायम रही. बसपा के रामराव नन्नावरे को 66 हजार 877 और आम आदमी पार्टी के डॉ. रमेश गजबे को महज 45 हजार 421 वोट ही मिल पाए.

24,479 ने किया नोटा का इस्तेमाल
इस चुनाव में पहली बार ‘नोटा’ का प्रयोग किया गया था. इस क्षेत्र में 24,479 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग कर सभी उम्मीदवारों को नकार दिया.

ईमानदार कार्यकर्ता की जीत : अशोक नेते
गडचिरोली -चिमुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से विजयी घोषित प्रत्याशी अशोक नेते ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जनता ने कांग्रेस के भ्रष्ट शासन को नकार दिया है. मतदाताओं ने यहां से एक ईमानदार कार्यकर्ता को चुनकर दिया है.

सवांदाता – जयंत निमगडे