Published On : Fri, Aug 1st, 2014

गडचांदुर को मिला नगर परिषद का दर्जा

Advertisement


विधायक धोटे की कोशिशों को मिली सफलता


गडचांदुर.

Vidhayak dhote
औद्योगिक शहर गडचांदुर को आज से नगर परिषद का दर्जा मिल गया. नगर परिषद की स्थापना के संबंध में अंतिम अधिसूचना कल 31 जुलाई को नगर विकास मंत्रालय ने जारी की. इस घोषणा से गडचांदुर में हर्षोल्लास का माहौल है. 40 हजार से अधिक की आबादी वाले गडचांदुर नगर में नगर परिषद की स्थापना की मांग पिछले कई सालों से की जा रही थी. विधायक सुभाष धोटे वर्ष 2010 से लगातार इस मामले का पीछा कर रहे थे. अब उन्हें सफलता मिली है. गडचांदुर नगर परिषद की स्थापना के संबंध में प्राथमिक अधिसूचना 31 अगस्त 2012 को ही निकल गई थी. इस बीच सरकार ने गडचांदुर नगर परिषद के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित की थी. आपत्तियां आने और उस पर अंतिम निर्णय लेने में सरकार को दो साल लग गए.

गडचांदुर को नगर परिषद का दर्जा मिलने पर पंचायत समिति के पूर्व सभापति नागराज मंगरुलकर, विजय ठाकुरवार, हंसराज चौधरी, महेंद्र ताकसांडे, सरपंच सुमन आत्राम, उपसरपंच पापय्या पोन्नमवार, अनिल चिताडे, विठ्ठलराव धिपे, शिवकुमार राठी, बाबाराव पुरके, चरणदास मेश्राम, रमाकांत कोमावार, सतीश बेतावार, विक्रम येरणे, सागर ठाकुरवार, सिराज भाई, अहमद भाई, बलवंत शिंगाडे, मनोहर बुराण, किशोर बागडे, नामदेव येरणे, प्रवीण झाडे ने विधायक धोटे का अभिनंदन किया है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
09 july 2025
Gold 24 KT 96,700 /-
Gold 22 KT 89,900 /-
Silver/Kg 1,08,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above