Published On : Fri, Aug 1st, 2014

चंद्रपुर : कोठारी में खुलेगा नायब तहसीलदार कार्यालय

Advertisement


उद्घाटन 2 अगस्त को, विधायक मुनगंटीवार ने वादा निभाया

चंद्रपुर

mungantiwar
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने बल्लारपुर तालुका के ग्राम कोठारी में नायब तहसीलदार कार्यालय खोलने का अपना वादा पूरा कर लिया है. कल 2 अगस्त को दोपहर 1 बजे कोठारी में नायब तहसीलदार कार्यालय का उद्घाटन होगा. याद रहे, मुनगंटीवार ने जनता से प्रतिज्ञा की थी कि अगर वे अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पाते हैं तो दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नायब तहसीलदार कार्यालय का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ़. दीपक म्हैसेकर के हाथों होगा. इस अवसर पर विधायक सुधीर मुनगंटीवार के अलावा जिला परिषद के अध्यक्ष संतोष कुंभरे, पंचायत समिति के सभापति अ‍ॅड़ हरीश मेश्राम, सुमन लोहे, चंद्रकला बोभाटे, पंचायत समिति सदस्य अनकेश्वर मेश्राम, कोठारी की सरपंच गोपिकाबाई बुटले, उपसरपंच अमोल कातकर उपस्थित रहेंगे.

इस कार्यक्रम में कोठारी के नागरिकों से भारी संख्या में उपस्थित रहने की अपील मोरेश्वर लोहे, सुनील कोंगरे, सुरेश राजुरकर, सुनील फरकडे, किसन भोंगरे, रुपेश वासमवार, प्रशांत पोटदुखे, अमोल कोटरंगे, संजय सिडाम, अशोक खोब्रागडे, मारोती कोटरंगे, दत्तु मोरे, लक्ष्मण जेउरकर, दिलीप हिवरे, नामदेव वडघणे, दीपक राजुरकर, जनार्दन मडावी, मारोती वाढई, अरुण मोरे, मारोती मोहुर्ले, विठ्ठल चुनारकर, संतोष लोनगाडगे, अशफाक सैयद, प्रवीण मोरे, महेश लोहे, शशिकांत देवालकर, विलास सोनटक्के, सुभाष देरकर, शोभा वडघणे, संगीता जेउरकर, काजल टिंबडिया, स्रेहल टिंबडिया, सपना विरुटकर, ज्योती फरकडे, सोनाली पहानपटे, अल्का बोनगिरवार, शालू मोरे ने की है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement