Advertisement
विहिंप – बजरंगदल का एसडीओ को निवेदन
खामगांव (बुलढाणा)
लव्ह जिहाद जैसे मामले रोकने के लिए उपाययोजनाएँ बनाने की मांग के लिए विहिंप – बजरंगदल द्वारा आज एसडीओ को निवेदन दिया गया. बजरंगदल के जिला संयोजक प्रभाकर खेडकर, विहिंप शहराध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपूत आदि के नेतृत्व में दिए गए निवेदन में कहां गया है कि, देश में लव्ह जिहाद की चर्चा शुरू है और इस विषय पर ध्यान देने की ज़रूरत है. हम आंतरधार्मीय विवाहों के विरोध में नहीं हैं परंतु हमारे हिन्दू समाज की माँ-बहनों के खिलाफ षड़यंत्र बना कर उन्हें फसाया जाएगा तो हमें यह बर्दाश्त नहीं होगा. इसे रोकने के लिए कॉलेज व कक्षा की जगह रूकने वाले, शिक्षा ना लेने वाले मुस्लिम युवकों का बंदोबस्त करे अन्यथा बजरंगदल, विहिंप अपने तरीके से यह विषय सुलझाएगा ऐसा इशारा दिया गया.
Advertisement