तलेगांव (वर्धा)
राष्ट्रिय महामार्ग क्र. 6 चिस्तूर से एक किमी दुरी पर कार-दुपहिया में टक्कर होने की घटना घटी. इस घटना में दुपहिया सवार की मौत हो गई. यह घटना आज रात 12:30 बजे के करीब घटी. रोशन सारंगघर चक्ररे ऐसा मृतक का नाम है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरावती निवासी बाहेती बंधू अपनी चार पहिया वाहन आय 20 क्र. एमएच. 31 सीए. 9065 से नागपुर जा रहा था. इसी दौरान मृतक रोशन चक्ररे अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच. 27 बीए. 3170 से अमरावती की ओर रोंग साईड से जाते समय कार से जा भिड़ा. इसमें कापूसतलनी जि. अमरावती निवासी रोशन चक्ररे (22) गंभीर जख्मी हो गया. इस घटना की जानकारी तलेगांव पुलिस को मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक शेख, सहाय्यक पो. उपनिरीक्षक सुरेश दुर्गे, पो.कॉ. मनोज काकड़े, पो.कॉ. आशीष देवगिरकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा जख्मी को आर्णी के उपजिला रूग्णालय में भरती किया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे वर्धा रेफर किया गया वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. आगे की जाँच तलेगांव पुलिस कर रही है.
Representational Pic