Published On : Mon, Apr 21st, 2014

खामगांव: बस पलटने से 29 यात्री घायल, 10 की हालत गंभीर

Advertisement

खामगांव .

औरंगाबाद से अकोला के लिए  चली पहली बस कुछ ही दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर रवाना किया गया. खामगाँव  से पहले माथनी के पास वह बस भी सुबह चार बजे दुर्घटना का शिकार हो गयी. एक यात्री प्रणीण शिवपुरी ने बयाया कि तीन पलटी  खाने के बाद दैव कृपा से हमारी जान बच जई. धीमी रफ़्तार से बस चलाने के यात्रियों की बार-बार आग्रह करने के बावजूद बस चालाक तेजी से बस चलाता रहा, परिणामस्वरूप बस पलटी और 29 यात्री घायल हो गए. इनमें दस घायलों की हालत गंभीर है. उनका  अकोला में  उपचार हो रहा है.  बसचालक के विरुद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. घायलों में चालाक समेत दस यात्रियों में ओमप्रकाश चिंतामन सिरसाट (५५) औरंगाबाद, जगन्नाथ आगळे (४९) औरंगाबाद, विजय बली राम कामवत ( ३0) पोलारा, ता. कारंजा, प्रीती छगनराव पारडे (२५) औरंगाबाद, अंकित छगनराव पारडे (१८) औरंगाबाद, यशवंतकुमार सोनी (३५) अकोला, संभाजी खडतकार (६२) टी.वी. सेंटर औरंगाबाद, रुबीना हमीन पटेल (२६) पाचगांव, ता. नेवासा, गायत्री काटकर (५५) दहीवली, साकोली हैं. साधारण रूप से इन घायलों को खामगांव अस्पताल में सामान्य   उपचार कर छोड़ दिया गया.

Pic-8

इन में गम्भीर रूप से घायलों में प्रतिभा आडे ( २५) औरंगाबाद, प्रवीण शिवपुरी ( ३0) जातेगाव, ता. वैजापूर, धनराज विठ्ठल गोसावी (५0), वैजापूर, ता. औरंगाबाद, वनिता गोसावी (१८) वैजापूर, रामभाऊ माहुरे (२४) औरंगाबाद, सैय्यद भाई पटेल (२८) पाचगांव, हेमा नीलेश मुरकुटे (२८) औरंगाबाद, नागोराव वानखडे (४८) औरंगाबाद, महेश रामधन गावरे (२३), लोणवाडा, अरुण नथ्थुजी इंगळे (६२), रा. कांचनवाडी, अनिरुद्ध अनिल इंगळे (३0), रा. कांचनवाडी, नीलेश मरकुटे (२४) रा. औरंगाबाद, हेमंत रामभाऊ मावरे (२८) औरंगाबाद, उषाबाई कल्याणकर (३५) वाजूल का समावेश है.
जिल्हा सामान्य रुग्णालय के  वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. सुरेश सिरसाट, डॉ. गुरुप्रसाद थेटे, डॉ. पवार, डॉ. कलंत्री, डॉ. ढोकणे, डॉ. मनीष अग्रवाल, कक्षसेविका श्रीमती भेंडे, श्रीमती पहुरकर, श्रीमती परसूल श्रीमती राठोड आदि ने घायलों का उपचार किया. ग्रामीण पउलिस ने बसचालक जगन्नाथ एकनाथ आगले, औरंगाबाद के विरुद्ध अपराध दर्ज कर  है. सभी  घायलों को राज्य परिवहन महामंडल की ओर से आगार प्रमुख पाटिल ने 1-1 हजार रुपये के सहायता राशि उपलब्ध कराई।

File Pic

File Pic