Advertisement
खामगांव
शास्त्रों की माने तो मृग नक्षत्र का आरंभ 7 जून को ही हो गया लेकिन ग्रीष्मकाल की चिलचिलाती धुप से लोग अब भी परेशान हैं इस दौरान 10 जून को बुलढाणा में आसमान में बादल छा जाने से थोड़ी राहत महसूस की गई. वहिं चिखली में बारिश ने दस्तक देकर मानसून के आगमन की पूर्व सुचना दे दी है. चिखली में दोपहर 4 बजे से तेज हवाओं के साथ बादल छाए थे. साढ़े चार बजे तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई साथ ही धाड़ में भी दोपहर के समय तेज हवा चली. शाम 5 बजे के दौरान झमाझम बारिश हुई. मोताला में दोपहर से तेज हवा चल रही थी. धुप छाँव का खेल चलता रहा. देऊलगांवराजा तथा देऊलगांव मही में भी दोपहर चार बजे से साढ़े चार के दौरान तेज हवाएँ चलती रही.
Advertisement