Published On : Mon, Jul 7th, 2014

खामगांव : चारा-पानी के अभाव में मवेशियों की बिक्री बढ़ी

Advertisement


खामगांव

पीने के पानी के साथ ही चारे की कमी की वजह से मवेशियों की बिक्री बढ़ गई है. खामगांव के पशु बाज़ार में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में मवेशी बिक्री के लिए लाए जा रहे हैं.

बीते एक माह के भीतर बारिश ना क़े बराबर हुई है. कुओं और तालाबों का जलस्तर घटा है. जलसंकट का असर पशुपालन पर भी पड रहा है. कम पानी की वजह से पशुओं के लिए चारा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा और जो उपलब्ध है उसके दाम इतने है की गऱीब किसान खऱीद नहीं सकता। ऐसी स्थिति में पशुपालन मुश्किल होने के कारण बड़ी संख्या में मवेशी बेचने के लिए लाए जा रहे हैं.

जहां स्थिति ऐसी है की इंसानों क़ो पिने के पानी के लिए दूर दराज़ जाना पड रहा हैं ऐसे में मवेशियों के लिए पानी कहां से लाया जाए ये बड़ा सवाल है. इलाके में पैदा हुए जलसंकट से निपटने के लिए उपविभागीय राजस्व अधिकारि टेंभरे को सुचना दी गई है और गांवों में जलापूर्ति की वयवस्था करने को कहा गया है. जलापूर्ति के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों के लिए चारा डेपो की ज़रूरत है.

File pic

File pic